How to repair solar panel | खराब सोलर पैनल कैसे सही करें? | सोलर पैनल काम नहीं करने का क्या कारण है?
एक सोलर सिस्टम में सबसे महत्वपूर्ण उपकरण होता है सोलर पैनल। यही वह उपकरण है जो सूर्य की ऊर्जा को बिजली में बदलता है। सोलर प्लांट में यदि खर्चे की बात की जाये तो पूरे सिस्टम में सबसे अधिक खर्च भी सोलर पैनल पर ही करना होता है। लेकिन सोलर पैनल लम्बे समय तक चलता है, और इस पर 25 साल की वारंटी भी होती है ऐसे में यह पूरी तरह पैसा वसूल माना जा सकता है। सोलर पैनल कैसे खराब होते हैं? | why solar panel not charging
एक सोलर पैनल इंस्टालेशन प्रोफेशनल के रूप में मैने अभी तक 1 मेगावाॅट से अधिक के सोलर प्लांट इंस्टाल करवाये हैं, लेकिन सोलर पैनल खराब होने का अभी तक एक भी केस सामने नहीं आया है। दरअसल सोलर पैनल का निर्माण और उसमें प्रयोग होने वाला मैटेरियल ऐसा होता है कि उसमें कुछ खराब होने के लिये होता ही नहीं। लेकिन कई बार सोलर पैनल काम न करने की शिकायतें मिलतीं है, ऐसा क्यों होता है? और क्या सोलर पैनल खराब होते हैं? यदि हां तो सोलर पैनल खराब होने के क्या कारण हैं? आइये आज इस पर विस्तार से चर्चा करते हैं?
क्यों खराब होते हैं सोलर पैनल? | Why is solar panel not working
सोलर पैनल खराब होने के मामले में ज्यादातर उनका डैमेज होना ही कारण माना जाता है। किसी पत्थर के गिरने, सोलर पैनल गिरने, कोई नुकीली चीज पैनल में प्रवेश करने आदि से सोलर पैनल डैमेज हो जाता है। इसके साथ ही अक्सर सोलर पैनल के पीछे जंक्शन बाॅक्स में लगे डायोड खराब होने की वजह से भी सोलर पैनल काम नहीं करता है। ऐसे में हम सोलर पैनल को ही खराब समझ लेते हैं, जबकि खराबी पैनल के पीछे लगे डायोड में होते हैं जिसे आसानी से सही किया जा सकता है।
खराब सोलर पैनल कैसे सही करें| How to repair solar panel
यदि आपका सोलर पैनल काम नहीं कर रहा है, तो सबसे पहले सोलर पैनल के पीछे लगे जंक्शन बाॅक्स को ओपन करें, इसके बाद एक मल्टीमीटर की सहायता से डायोड को चेक करें। जो भी डायोड खराब हो उसे सोल्डरिंग आयरन और एक स्क्रूड्राइवर (पेचकस) की सहायता से धीरे से बाहर निकालें।
सही दिशा में लगाएं डायोड
डायोड को बाहर निकालने से पहले ध्यान से डायोड की वर्तमान स्थिति को याद कर लें। यानी यह देखें कि डायोड पर बनी सिल्वर लाइन किस ओर है, क्यों आपको नया डायोड लगाते समय इसी स्थिति में फिर से लगाना होगा। यदि डायोड उल्टा लग जायेगा तो आपको पैनल सही कार्य नहीं करेगा।
इसके बाद जिस रेटिंग का डायोड आपके पैनल में लगा था उसी रेटिंग का दूसरा डायोड बाजार में किसी भी इलेक्ट्रिक शाॅप से खरीद लें। सुविधा के लिये आप दुकानदार को पुराना डायोड दिखा सकते हैं ताकि आपको सही रेटिंग का डायोड मिल सके।
इसके बाद नये डायोड को सोल्डरिंग आयरन की सहायता से वापस सोलर पैनल में अच्छे से लगा दें। आप देखेंगे कि आपको सोलर पैनल अब सही से कार्य करने लगा है।
यह भी पढ़ें :
एक टिप्पणी भेजें