क्या आप सोलर से संबंधित व्यक्तिगत परामर्श प्राप्त करना चाहते हैं, जैसे आपको कौन सा सोलर सिस्टम लगाना चाहिये, आपके घर के लोड के लिये कितने किलोवाॅट का सोलर सिस्टम उपयुक्त रहेगा? सोलर पैनल का कनेक्शन किस प्रकार किया जायेगा? सोलर पैनल कौन से लगाने चाहिये? सोलर आटा चक्की से जुड़ी जानकारी, सोलर वाॅटर पम्प से जुड़ी जानकारी, स्कूल, काॅलेज, घर, कारखाने, कोल्ड स्टोरेज आदि के लिये सोलर पम्प की जानकारी तो उसके लिये भी आप हमसे संपर्क कर सकते हैं। इस सेवा के अंतर्गत हम आपको काॅल / वीडियो काॅल के माध्यम से अधिकतम 15 मिनट की परामर्श सेवा प्रदान करते हैं।

 Solar consultancy | क्या? क्यों ? कैसे? 

यदि आप भी सोलर से संबंधित व्यक्तिगत परामर्श प्राप्त करना चाहते हैं, तो कृपया नीचे दिये गये पेंमेंट बटन पर क्लिक करके अपना नाम, फोन नम्बर अपने जिले का नाम भरें इसके बाद फोन पे, पेटीएम, गूगल पे, नेटबैंकिंग आदि किसी भी माध्यम से निर्धारित फीस 250/- का भुगतान करें। 
भुगतान करते ही आपको एक रसीद प्राप्त होगी। इसके बाद हमारे प्रतिनिधि आपसे संपर्क करेंगे। व्यस्त होने की स्थिति में आप अपनी सुविधानुसार दिनांक एवं समय भी बता सकते हैं। हम आपके द्वारा दिये गये समय पर काॅल कर आपको उचित जानकारी प्रदान करने का पूरा प्रयास करेंगे। 

Solar consultancy | फीस क्यों ?

वास्तव में सोलर लगवाने और गंभीरतापूर्वक उसकी जानकारी लेने वालों को यूं ही वीडियो देखकर / आर्टिकल पढ़कर बस मनोरंजन के लिये काॅल करने वालों से अलग करने के लिये छोटी सी फीस (Rs. 250/- Only) का निर्धारण करना आवश्यक है। इससे यह सिद्ध होता है कि आप सोलर के लिये गंभीर है और सिर्फ टाइमपास के लिये काॅल नहीं कर रहे हैं। 
 

 सोलर सम्बंधित सलाह प्राप्त करने के लिए नीचे दिए "Pay Now" बटन पर क्लिक करके फीस का भुगतान करें
  :- 

व्यक्तिगत परामर्श सेवा

अपनी आवश्यकता और सुविधा के अनुसार सोलर सम्बंधित किसी भी प्रकार की सलाह प्राप्त करने के संपर्क करें
विषय : 
  • सोलर आटा चक्की
  • ऑनग्रिड सोलर प्लांट
  • ऑफ़ ग्रिड सोलर प्लांट
  • हाईब्रिड सोलर प्लांट
  • घरेलू सोलर सिस्टम
  • सोलर वाटर पंप
  • सोलर AC
  • सोलर सम्बंधित अन्य जानकारी व् सलाह

Solar consultancy services | Program Description 

इस सेवा में हम ग्राहकों को कॉल या वीडियो कॉल द्वारा सौर ऊर्जा पर ऑनलाइन व्यक्तिगत सलाह और तकनीकी सहायता (परामर्श सेवाएं) प्रदान कर रहे हैं। अगर आप कोई सोलर प्रोडक्ट खरीदना चाहते हैं या अपने घर, दुकान, स्कूल, कॉलेज, फैक्ट्री, आटा चक्की में सोलर सिस्टम लगाना चाहते हैं, लेकिन आपको नहीं पता कि आपकी कितनी जरूरत है? और अपने घर, दुकान या किसी फैक्ट्री में सोलर सिस्टम कैसे लगाएं? 
ऐसे में हम आपको यह जानने में मदद कर सकते हैं कि आपको किस तरह के सोलर प्रोडक्ट और सोलर सिस्टम की वास्तव में जरूरत है साथ ही आपको कौन से सोलर पैनल, इनवर्टर और बैटरी लेनी चाहिए। साथ ही पुरे सिस्टम की कीमत क्या होगी तथा निवेश का रिटर्न कैसे मिलेगा? यह हम सब कुछ जानने में  हम आपकी मदद कर सकते हैं?

Solar consultancy services in India | Terms & Conditions:

1. सेवा की अवधि अधिकतम 15 से 20 मिनट ही है (अधिकतम 15 से 20 मिनट केवल कॉल और वीडियो कॉल)।
2. इस सेवा के अंतर्गत आप अधिकतम 20 मिनट के लिए कॉल या वीडियोकॉल के माध्यम से सलाह प्राप्त कर सकते हैं.
3. We do not refund once you have purchased this service.
4. You agree to share information entered on this page with Majestic India (owner of this page) and Razorpay, adhering to applicable laws.

सोलर सम्बंधित सलाह प्राप्त करने के लिए नीचे दिए "Pay Now" बटन पर क्लिक करके फीस का भुगतान करें  :-

Post a Comment

और नया पुराने