All in one solar street light price in India | सोलर स्ट्रीट लाइट की कीमत | ऑटोमेटिक सोलर लाइट, रिमोट से भी होगी कंट्रोल : सोलर स्ट्रीट लाइट ऐसी जगहों के लिये बेहद उपयोगी है जहां बिजली की पहुंच नहीं है अथवा लाइट जाने पर रोशनी की व्यवस्था नहीं हो सकती है। खासकर स्कूल, काॅलेजों, गोदाम, सड़क आदि में रोशनी के लिये सोलर स्ट्रीट लाइटों का खूब प्रयोग किया जाता है।
आज से कुछ साल पहले तक सोलर स्ट्रीट लाइट में सोलर पैनल, सोलर बैटरी, स्ट्रीट लाइट और पोल सभी हिस्से अलग अलग होते थे। एक पोल पर बाॅक्स में सोलर बैटरी को लगाया जाता था, इसके बाद पोल के सबसे ऊपरी हिस्से पर सोलर पैनल को लगाया जाता था और उसके नीचे ल्यूमनरी लगायी जाती थी।
बैटरी पोल की मध्य ऊंचाई में लगाई जाती थी, इसकी वजह से अक्स बैटरी चोरी की शिकायतें भी आती थीं। धीरे धीरे इन सोलर स्ट्रीट लाइटों की जगह सेमी इंटीग्रेटिड सोलर स्ट्रीट लाइटों ने ले ली। इन लाइटों में ल्यूमनरी यानी लाइट के नीचे ही लीथियम बैट्री लगा दी जाती है, सिर्फ सोलर पैनल अलग होता है। ऐसे में बैटरी चोरी की कोई संभावना नहीं होती है। इसके साथ ही इन लाइटों का इंस्टालेशन भी काफी आसान होता है।इंटीग्रेटिड सोलर स्ट्रीट लाइट
लेकिन अब दो कदम और आगे बढ़ते हुये आल इन वन यानी इंटीग्रेटिड सोलर स्ट्रीट लाइटों का चलन तेजी से बढ़ रहा है। हालांकि अभी भी देश में आने वाली ऑल इन वन सोलर स्ट्रीट लाइटों में से 80 फीसदी आयातित है, लेकिन कुछ कंपनियों ने देश में ही ऑल इन वन स्ट्रीट लाइटों का निर्माण शुरू कर दिया। यह और बात है कि भारत में सोलर स्ट्रीट लाइटें कीमत के मामले में आयातित सोलर लाइटों के सामने कहीं नहीं टिकतीं। लेकिन यदि बात टिकाऊपन और क्वालिटी की हो तो भारतीय कंपनियां बाजी मारती नजर आतीं हैं।
सोलर लाइट कितने रूपये की आती है?
सोलर लाइट की कीमत उसकी क्षमता और क्वालिटी के ऊपर निर्भर करती है। यदि आयातित सोलर स्ट्रीट लाइट की बात करें तो इनकी कीमत महज 2000 रुपये से होती है। आइये आपको कुछ प्रमुख सोलर स्ट्रीट लाइटों की कीमत के बारे में बताते हैं।
सोलर स्ट्रीट लाइट प्राइज़ लिस्ट
20 वाॅट की इंटीग्रेटिड सोलर स्ट्रीट 48 एलईडी, 5 वाॅट की ब्राइटनेस पाॅवर, 6 वोल्ट 6 वाॅट के सोलर पैनल के साथ आपको पूरी रात की बैकअप दे सकती है। यह लाइट आप महज 2 हजार में खरीद सकते हैं।
80 वाॅट एलईडी पाॅवर और 20 वाॅट ब्राइटनेस पावर वाली स्ट्रीट लाइट 18 वाॅट के सोलर पैनल के साथ आप महज 4500 रुपये में खरीद सकते हैं।
60 वाॅट एलईडी पावर और 10 वाॅट ब्राइटनेस पावर वाली आल इन वन सोलर स्ट्रीट लाइट आप महज 3 हजार रुपये में खरीद सकते हैं।
सोलर स्ट्रीट लाइट कैसे काम करती है?
सोलर स्ट्रीट लाइट में लगे सोलर पैनल के द्वारा दिन में बैटरी चार्ज होती है, शाम होते ही लाइट में लगे सेंसर के द्वारा लाइट को On कर दिया जाता है। सुबह जैसे ही सूर्य की किरणे सोलर पैनल पर पड़ती है लाइट अपने आप बंद हो जाती है। यानी आपको इस लाइट को On या Of नहीं करना होता। यह पूरी तरह से ऑटोमेटिक वर्क करती है। इतना ही नहीं इन लाइटों को आप इनके साथ आने वाले रिमोट से भी कंट्रोल कर सकते हैं।
यदि आप इन लाइटों को खरीदना चाहते हैं, अथवा कोई अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो हमें कमेंट करके जरूर बतायें।
व्हाट्सप्प पर जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें (Join us on whats app)
फेसबुक पर हमारे साथ जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
सोलर सम्बंधित सलाह प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें
एक टिप्पणी भेजें