7.5एचपी सोलर पम्प की कीमत | कुसुम योजना में 7.5एचपी सोलर पम्प के लिये कितना पैसा जमा होगा | 7.5 hp solar water pump price in India, 7.5 hp solar water pump price in rajasthan, 7.5 hp solar water pump subsidy in haryana, 

कुसुम योजना में 7.5 एचपी सोलर पम्प के लिये कितना पैसा जमा होगा, 7.5 एचपी सोलर पम्प की कीमत क्या होगी? 7.5 एचपी सोलर पम्प के कौन से माॅडल आते हैं? यदि आप भी इन सभी प्रश्नों का उत्तर जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़िये। हमने यहां 7.5 एचपी सोलर पम्प से संबंधित आपके सभी संभावित प्रश्नों का उत्तर देने का प्रयास किया है।

7.5एचपी सोलर पम्प की कीमत

7.5 एचपी सोलर पम्प की कीमत क्या होगी?

सबसे पहले बात करते हैं 7.5 एचपी सोलर पम्प की बाजार कीमत की। किसान भाइयों जब आप सरकारी सब्सिडी वाले पम्प लेते हैं तो वहां आपको पहले से निर्धारित सोलर पैनल, पम्प और स्ट्रक्चर मिलता है। लेकिन जब आप बाजार से सोलर पम्प खरीदते हैं तो आपके पास अपनी पसंद की सोलर पैनल, सोलर पम्प, सोलर कंट्रोलर और स्ट्रक्चर चुनने की आजादी रहती है।
ऐसे में पम्प की कीमत भी आपके द्वारा चुने गये मैटेरियल के ऊपर ही निर्भर करती है। परन्तु यदि सरकारी सब्सिडी वाले पम्प के साथ मिलने वाले मैटेरियल की बाजार कीमत की बात करें तो यह आपको 2 लाख 80 हजार रुपये के आस पास मिल जायेगा। 

कुसुम योजना में 7.5 एचपी सोलर पम्प की कीमत

कुसुम योजना के अंतर्गत 7.5 एचपी सोलर पम्प के कुल तीन माॅडल किसानों को दिये जा रहे हैं। 

7.5 एचपी सोलर मोनोब्लाॅक डीसी पम्प

इस माॅडल में आपको 7.5 एचपी का डीसी सरफेस पम्प नाॅर्मल कंट्रोलर के साथ प्रदान किया जायेगा। इस सोलर पम्प के लिये आपको अपने अंशदान के रूप में 91894/- रुपये की धनराशि जमा करनी होगी।
हालांकि अलग अलग राज्यों में उपरोक्त अमाउंट में कुछ अंतर हो सकता है।

7.5 एचपी सोलर डीसी सबमसर्बिल पम्प

कुसुम योजना में 7.5 एचपी सोलर सबमसर्बिल डीसी पम्प के लिये आपको अपने हिस्से के अंशदान के रूप में कुल 91007 की धनराशि जमा करनी होती है, इस माॅडल में आपको 7.5 एचपी का डायरेक्ट करेंट पर चलने वाला सबमसर्बिल पम्प और नाॅर्मल कंट्रोलर मिलता है। 

7.5 एचपी सोलर एसी सबमसर्बिल पम्प

कुसुम योजना में 7.5 एचपी एसी सबमसर्बिल पम्प के लिये आपको कुल 92462 रुपये जमा करने होते हैं। इस माॅडल में आपको एसी सबमसर्बिल पम्प मिलता है। 

एसी और डीसी सबमसर्बिल पम्प में क्या अंतर है? | ac vs dc solar pump

एसी यानी अल्टरनेटिव करेंट और डीसी यानी डायरेक्ट करेंट पम्प में कुछ प्रमुख अंतर निम्न हैं।

  1. डीसी पम्प बेहद कम धूप होने पर यानी सुबुह सूरज उगते ही कार्य करना प्रारम्भ कर देती है, और सूरज ढलने तक कार्य करती है।
  2. डीसी पम्प की रिपेयरिंग हर जगह नहीं हो पाती, इसकी सर्विसिंग के समय आपको कुछ जगह समस्या हो सकती है।
  3. डीसी पम्प वाले कंट्रोलर से आप दूसरे कृषि उपकरण चारा कटाई मशीन, आटा चक्की आदि नहीं चला सकते।
  4. एसी सोलर पम्प की रिपेयरिंग काफी आसान होती है, इसके मिस्त्री छोटे से छोटे कस्बों और गांव तक में मिल जाते हैं।
  5. एसी पम्प के साथ मिलने वाले कंट्रोलर से आप जब पंप प्रयोग में न हो उस समय दूसरे कृषि उपकरण भी चला सकते हैं।

कुसुम योजना में सोलर पम्प के साथ कौन सा कंट्रोलर मिलता है?

किसान भाइयों कुसुम योजना में सब्सिडी पर मिलने वाले सोलर पम्प के साथ नाॅर्मल कंट्रोलर प्रदान किया जाता है, जिससे आप सिर्फ सोलर पम्प को ही चला सकते है, दूसरे कृषि उपकरणों को इस कंट्रोलर से नहीं चलाया जा सकता है। 

यूनिवर्सल सोलर कंट्रोलर

वहीं यदि आप यूनिवर्सल सोलर कंट्रोलर लेना चाहते हैं तो आपको इसके लिये अतिरिक्त धनराशि का भुगतान करना होता है। लेकिन इस कंट्रोलर का फायदा यह है कि जब आपको सोलर पम्प की आवश्यकता न हो उस समय आप सोलर सिस्टम से दूसरे उपकरणों को आसानी से चला सकते हैं।

यह भी पढ़ें : -

मुख्यमंत्री सोलर पम्प योजना में आवेदन कैसे करें | स्टेप बाई स्टेप पूरी जानकारी 

पीएम कुसुम योजना क्या है | कैसे अपनी जमीन पर सोलर पैनल लगाकर कर सकते हैं लाखों की कमाई 

किसानों के लिये खुशखबरी सोलर पम्प आवेदन की डेट बढ़ी 

सोलर सलाहकार सेवा का प्रयोग करें. 

Post a Comment

और नया पुराने