75 फीसदी सब्सिडी पर दिए जायेंगे सोलर प्लांट, बैटरी वाले प्लांट पर भी मिलेगी सब्सिडी, solar rooftop subsidy yojana

रूफटॉप सोलर सिस्टम लगवाने के लिए 75% अनुदान दिया जाएगा साथ ही बैटरी एवं बिना बैटरी दोनों तरह के सोलर प्लांट लगाए जाएंगे जिससे अधिक से अधिक सौर ऊर्जा का लाभ लोगों को मिल सके. 5 किलोवाट क्षमता के सोलर प्लांट के लिए सरकार की ओर से यह अनुदान प्रदान किया जाएगा। सोलर प्लांट के लिए लाभार्थी को सिर्फ 25 फ़ीसदी पैसा अपने पास से देना होगा बाकी 75 फ़ीसदी का अनुदान सरकार द्वारा प्रदान किया जाएगा।

75 फीसदी सब्सिडी पर दिए जायेंगे सोलर प्लांट

 हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के निर्देशानुसार हरियाणा में अनुसूचित एवं पिछड़ा वर्ग की सभी पंजीकृत धर्मशाला और सामुदायिक भवन में सोलर सिस्टम लगाने का कार्य किया जाना है. इन संस्थाओं को सोलर लगवाने के लिए हरेडा की वेबसाइट पर ऑनलाइन या फिर अपने जिले के अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय में इसके लिए आवेदन करना होगा। यह जानकारी एडीसी अनुराग ढालिया ने मीडिया को दी है.

उन्होंने बताया कि हरियाणा की अनुसूचित वर्ग एवं पिछड़ा वर्ग की धर्मशाला में और सामुदायिक भवनों में 5 किलोवाट क्षमता का सोलर प्लांट सरकार द्वारा अनुदान पर दिया जाएगा। जिस सामाजिक संस्था को भी अपने भवन पर सोलर प्लांट लगवाना है वह इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.

अतिरिक्त उपायुक्त के अनुसार जिस स्थान पर बिजली का कनेक्शन है वहां बिना बैटरी का ऑन ग्रिड सोलर प्लांट लगाया जाएगा और जहां पर बिजली का कनेक्शन नहीं है वहां ऑफ ग्रिड यानी बैटरी वाला सोलर सिस्टम लगाया जाएगा। गांव हो या शहर कहीं पर भी पंजीकृत सामाजिक संस्थाएं सोलर पावर प्लांट अनुदान पर लगवाने का लाभ उठा सकते हैं.

यह भी पढ़ें :-

सोलर सब्सिडी ऑनलाइन योजना | भारत के किसी भी राज्य के लोग यहाँ करें सोलर सब्सिडी के लिए आवेदन 

सोलर प्लांट कैसे लगाएं | सोलर सिस्टम लगवाने की जानकारी | कितनी कीमत, कितनी सब्सिडी जानिये सब कुछ 

Post a Comment

और नया पुराने