लेकिन अब इस गांव को सूर्य मंदिर के साथ-साथ सूर्य ऊर्जा के लिए भी जाना जाएगा। इस गांव में घर से लेकर दुकान तक, स्कूल से लेकर व्यवसायिक प्रतिष्ठान तक सब कुछ सोलर से ही चल रहे हैं. इतना ही नहीं गांव में वाहनों के लिए सोलर चार्जिंग स्टेशन भी लगाए गए हैं.
सोलर से बनती है इतनी बिजली कि पास के गांव को भी मिलती है सप्लाई
मोढेरा गांव में हर घर की छत पर सोलर पैनल लगाए गए हैं. इन पैनलों से इतना बिजली उत्पादन होता है कि दिन-रात गांव की ऊर्जा आवश्यकता तो पूरी होती है इसके साथ ही आसपास के गांव को भी सोलर द्वारा बिजली की सप्लाई की जाती है. गांव में 1000 से अधिक घरों की छतों पर सोलर प्लेट लगाई गई हैं. जिन्हें एक ग्रिड से जोड़ा गया है जिसके माध्यम से इन सोलर प्लेटों से होने वाले बिजली उत्पादन को ग्रिड में फीड किया जाता है.
रात में सप्लाई के लिए लगाया गया है बैटरी बैंक
दिन में इस गांव में सूर्य की ऊर्जा से सीधे बिजली की सप्लाई होती है, जबकि रात के दौरान ऊर्जा आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए गांव में एक बड़े बैटरी बैंक की भी स्थापना की गई है. इस बैटरी बैंक की बैटरियों को दिन में सौर ऊर्जा द्वारा चार्ज किया जाता है तथा रात में इनसे सप्लाई दी जाती है.
मोढेरा की कुलदेवी मोढेश्वरी देवी
मोढेरा के प्रसिद्ध सूर्य मंदिर में लेजर लाइट शो भी शुरू किया गया है. खास बात यह है कि इस लेजर लाइट शो के लिए बिजली का इंतजाम भी सौर ऊर्जा के माध्यम से ही किया गया है. प्रधानमंत्री ने लाइट एंड साउंड शो का उद्घाटन करने के बाद मोढेरा की कुलदेवी मोढेश्वरी देवी मंदिर में भी जाकर दर्शन और पूजन किया।
एक टिप्पणी भेजें