प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के अंतर्गत वैश्विक ऊर्जा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अधिकृत वेंडर मैजेस्टिक इंडिया की ओर से जनपद फर्रुखाबाद में सूर्योदय बूथ कैंप का आयोजन किया गया, इस अवसर पर उपस्थित लोगों को प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के बारे में जानकारी प्रदान की गई. 

ज्ञातव्य हो कि उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण की ओर से वैश्विक ऊर्जा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर संपूर्ण प्रदेश में एक अभियान के रूप में सूर्योदय बूथ कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें लोगों को इस योजना के बारे में जानकारी दी गई और उनका निशुल्क पंजीकरण किया गया.


वहीं जनपद फर्रुखाबाद में जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार मिश्रा एवं यूपी नेडा के परियोजना अधिकारी यशवंत सिंह के नेतृत्व मेंइस अभियान को सफलतापूर्वक चलाया गया.

सौर ऊर्जा से बदल रही है ज़िंदगी: रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर ने साझा किया अनुभव

इस अवसर पर मैजेस्टिक इंडिया की ओर से आयोजित सूर्योदय यूथ कैंप में पीएम सूर्य घर योजना के अंतर्गत अपने घरों पर सोलर सिस्टम लगवाने वाले ग्राहकों की ओर से अपने अनुभव भी साझा किए गए, इसी क्रम में रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर सुधीर कुमार पांडे की ओर से बताया गया कि उन्होंने पिछले वर्ष अपने घर पर प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के अंतर्गत सोलर सिस्टम लगवाया था.

3 किलो वाट का सोलर सिस्टम लगवाने से पहले जहां उन्हें हर महीने बिजली के बिल पर 3 से 3.5 हजार रुपए तक का खर्च करना होता था वहीं अब उनका बिजली का बिल महज 200 से 300 रुपए के बीच में रह गया है. इतना ही नहीं श्री पांडे ने बताया कि उनकी दोनों सब्सिडी केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की महज 20 दिनों के अंदर उन्हें प्राप्त हो गई.

ग्राहकों को मिल रही है ₹1.08 लाख तक की सब्सिडी

मैजेस्टिक इंडिया के निदेशक आशीष मिश्रा ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत ग्राहकों को 108000 तक की सब्सिडी प्रदान की जा रही है, इसके साथ ही बैंकों की ओर से महज 6 से 6.5 फीसदी वार्षिक की दर पर बेहद आसानी से फाइनेंस की सुविधा भी प्रदान की जा रही है. कैंप में कई लोगों ने सोलर लगवाने के लिए अपना पंजीकरण कराया और योजना के बारे में जानकारी प्राप्त की.

Post a Comment

और नया पुराने