क्या आपके पास कोई ऐसी जमीन है जो ऊसर, बंजर अथवा अनुपयोगी है? यदि हां तो अब आप इस जमीन से भी अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं. सरकार की नई योजना के अनुसार ऐसे किसान जिनके पास अपनी कोई भी अनुपयोगी जमीन है, वह उसे किसी व्यक्तिगत निवेशक, कंपनी या दूसरे किसानों को सोलर प्लांट लगाने के लिए लीज पर दे सकते हैं. इसके लिए राज्य सरकार द्वारा त्रिपक्षीय एग्रीमेंट करवाया जाएगा तथा किसानों को उनकी जमीन को लीज पर देने से आय का एक नया जरिया खुलेगा।

 बंजर जमीन पर होगी बिजली की फसल

ज्ञातव्य हो कि राजस्थान में काफी किसानों के पास बड़ी संख्या में ऐसी जमीनें हैं जो सूखी और बंजर हैं. जिनमें फसलों का उत्पादन नहीं हो सकता। कुछ किसान तो ऐसे हैं जिन्होंने ऐसी जमीनों पर औषधीय खेती करने का प्रयास किया है. वहीं कुछ किसान ऐसे हैं जिनकी जमीन खाली पड़ी हुई है. यह किसी काम में नहीं आती. फसल ना होने के कारण कोई भी किसान इन जमीनों को खरीदता भी नहीं है. जिसकी वजह से यह जमीनों सिर्फ कागजों में ही दर्ज रहती हैं किसानों को इन जमीनों से कोई भी फायदा नहीं मिलता। 

सौर कृषि आजीविका योजना

लेकिन अब राजस्थान सरकार ने इन बेकार पड़ी जमीनों के जरिए ही किसानों को रोजगार कमाने का एक नया मौका दिया है. राजस्थान में सौर कृषि आजीविका योजना चलाई जा रही है जिसके तहत कोई भी किसान अपनी बंजर और बिना काम वाली जमीन को दूसरों को लीज पर देकर अच्छा पैसा कमा सकता है

कम्पनी लगाएगी सोलर प्लांट किसान को मिलेगा किराया

राजस्थान सौर कृषि आजीविका योजना के अंतर्गत किसानों की जमीन को लीज पर लेकर कोई भी कंपनी, व्यक्तिगत निवेशक, दूसरे किसान या किसान उत्पादक समूह सोलर प्लांट लगा सकते हैं. सोलर प्लांट द्वारा बनाई गई बिजली सरकार द्वारा खरीदी जाएगी। 

राजस्थान सरकार ने बनाया है सोलर पोर्टल

इस योजना को संचालित करने के लिए राजस्थान सरकार की ओर से एक पोर्टल तैयार किया गया है. इस पोर्टल पर अपनी जमीन को सोलर प्लांट के लिए लीज पर देने के इच्छुक किसान अपना पंजीकरण करा सकते हैं. 
सोलर प्लांट लगाने की इच्छुक कंपनियों द्वारा पोर्टल पर डाला गया विवरण देखने के बाद भूमि उपयोगी होने पर स्वयं किसान द्वारा संपर्क किया जाएगा तथा आगे की कार्रवाई पूरी की जाएगी। इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन होने के बाद की सारी कार्यवाही पोर्टल पर ऑनलाइन ही संचालित होगी।
    यदि आप इस योजना के बारे में और अधिक जानकारी चाहते हैं, तो यहां कमेंट करके हमें बता सकते हैं, साथ ही सोलर के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप निम्न माध्यमों से हमारे साथ जुड़ सकते हैं.
यह भी पढ़ें :- 

Post a Comment

और नया पुराने